Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल कलेक्टर की कार्यवाही माफिया में दहशत


शहडोल l
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार शहडोल जिले के लोकप्रिय कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के संयुक्त प्रयास से कॉल माफिया रेत माफिया भू माफिया एवं गुंडे बदमाशों को टारगेट करते हुए जो अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं उससे जहां एक और आम नागरिकों में खुशी है वहीं दूसरी ओर माफिया में दहशत व्याप्त है l स्मरणीय है कि लगभग डेढ़ हफ्ते से लगातार जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय समेत जिले के अनेक स्थानों में पूरी ताकत के साथ पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति में एवं तमाम आला अधिकारियों की मौजूदगी में दो या तीन बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ताबड़तोड़ ढंग से हटाया जा रहे हैं जिले के इतिहास में ऐसा अतिक्रमण हटाओ अभियान कभी नहीं देखा गया इससे पहले जब कभी भी अतिक्रमण हटाया जाते थे तो गरीब एवं छोटे लोगों को ही हटाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर इतिश्री कर ली जाती थी या फिर सड़क के किनारे रखे गुमटीओ यह फुटपाथ में रोज कमाने खाने वाले फुटकर व्यापारियों को हटाकर प्रशासन अपनी पीठ थपथपा लेता था जबकि बड़े धन्ना सेठ माफिया के लोग बड़े नेता इन सभी के अतिक्रमण जहां के तहां रहते थे और इनके अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन को पसीना आ जाता था l. 

तहसील न्यायालय में लंबित है कई अतिक्रमण 

जिले भर के तहसील न्यायालयों में अनेकानेक अतिक्रमण के प्रकरण लंबित

गौरतलब है कि जिले भर के तहसील न्यायालयों में भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण के मामले वर्षों से लंबित है इनकी फाइल भी जिला प्रशासन को खंगालना चाहिए और इन भू माफियाओं के अतिक्रमण अभी हटाकर यह बता देना चाहिए की सरकारी जमीनों पर अथवा तालाब के ऊपर किए गए अतिक्रमण किसी भी रूप में वैधानिक नहीं हो सकते और अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए प्रशासन  संकल्पित है जिला मुख्यालय के बीच शहर में ऐसे कई अतिक्रमण के मामले हैं जो प्रशासन को मुंह चढ़ा कर यह कह रहे हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता यहां तक की उनका यह भी कहना है कि पटवारी से लेकर तहसीलदार तक और एसडीएम से लेकर कमिश्नर तक सब उनकी जेब में हूं उनके चांदी के टुकड़ों में इतनी दम हो या ना हो पर वह यही जताना चाहते हैं की धन रूपी चांदी के टुकड़ों के आगे बड़े से बड़े अधिकारी भी आत्मसमर्पण कर देते हैं जब अतिक्रमण साबित होने के बाद भी और कोर्ट के आदेश के बाद भी ना हटाए जाए तब इनकी बातों पर आम जनता का धीरे-धीरे भरोसा होने लगता है परंतु वर्तमान में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कि साफ स्वच्छ छवि और दबंगई को देखते हुए सभी अतिक्रमणकारियों की पेंट गीली हो रही है परंतु यह कब तक कहीं ऐसा ना हो कि यह बचाएं और फिर पूर्व कलेक्टरों की तरह अपनी दुकानों में रेमंड के सूट गिफ्ट करके वरिष्ठ अधिकारियों को धता बता दें l

Post a Comment

1 Comments