Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

महामारी के दौर में भी भारतीय जीवन बीमा निगम ने नए आयाम स्थापित किए


 शहडोल  । भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यकारी निदेशक विपणन) पी मुरलीधरन ने संस्थान के समस्त अभिकर्ताओं की सराहना करते हुए कहां कि महामारी जैसे दौर में उन सभी की सक्रियता से संस्थान ने निरंतर व्यवसायिक प्रगति के नए आयाम स्थापित किए हैं ।

  उन्होंने पूरी संवेदना के साथ बतलाया कि महामारी संक्रमण के दौरान संस्थान के 530 से अधिक जांबाज अधिकारी और 400 सक्रिय अभिकर्ता साथी जिनमें लगभग 120 विकास अधिकारी भी शामिल हैं जो हम सभी से बिछड़ गए । 

    महामारी के कारण काल के गाल में अचानक समाए साथियों और उनके परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला समय चुनौतियों से भरा है , हम सभी को मिलकर यह दौर-- लक्ष्य के साथ पूरा करना है ।

        निगम के कार्यकारी निदेशक विपणन श्री मुरलीधरन अभिकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य एक पत्र द्वारा स्पष्ट किया है कि संस्थान की आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से प्रवाहित रखने के साथ-साथ अभिकर्ता गणों से अपेक्षा है कि वह महामारी संक्रमण को देखते हुए कंप्यूटराइज्ड एवं इंटरनेट सुविधाओं का ज्यादा उपयोग करें । उन्होंने पिछले 15 महीने के दौरान अभिकर्ताओं द्वारा प्रीमियम कलेक्शन एवं नव व्यवसाय में जो उत्साह दिखलाया गया है वह प्रशंसनीय है । निगम ने भी अभिकर्ता एवं ग्राहकों के हित में काफी रियायत भरे कदम उठाए हैं यहां तक की प्रीमियम अदायगी के समय में वृद्धि की गई है और अभिकर्ताओं के ऊपर जो ऋण ब्याज था उसमें भी रियायत दी गई है ।

    श्री मुरलीधर ने पत्र के माध्यम से अभिकर्ताओं को महत्वपूर्ण इकाई बतलाते हुए कहां कि व्यवसाय के क्षेत्र में तमाम चुनौतियों को दरकिनार करते हुए वे पूर्ववत उत्साह के साथ व्यवसाय बढ़ाने के साथ-साथ अपनी आमदनी भी बढ़ाएं ।

Post a Comment

0 Comments